Delhi Water Supply: हिंदूराव अस्पताल सहित कई जगह रहेगी पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने बताई ये वजह
Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड की मुख्य आपूर्ति लाइन में फ्लोमीटर लगाने की वजह से निगम अस्पताल हिंदुराव सहित दर्जनों क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।;
Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की मुख्य आपूर्ति लाइन में फ्लोमीटर लगाने की वजह से निगम अस्पताल हिंदुराव सहित दर्जनों क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस बारे में डीजेबी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, जीतगढ़ यूजीआर की 600 मिमी व्यास वाली इनलेट लाइन पर फ्लोमीटर की स्थापना के कार्य के चलते आगामी 30 और 31 अक्टूबर को इससे जुड़े कई क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।
डीजेबी ने बताया कि इस दौरान ई ई (ई&एम) पी-1 डिवीजन, चंद्रावल वाटर वर्क्स 30 अक्टूबर को बंद रहेगा। जिसके चलते 30 की शाम से सुबह 31 अक्टूबर शाम तक पेय जलापूर्ति उपलब्ध नहीं होगी। जिसके चलते सिविल लाइंस, हिंदूराव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र तथा दिल्ली छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली आदि के कुछ हिस्से शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- Delhi: माताओं को नहीं मिल रहा 'जननी सुरक्षा योजना' का लाभ, प्रतिवर्ष घट रही लाभान्वित महिलाओं की संख्या
डीजेबी ने इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि पहले ही जरूरत के हिसाब से पानी भरकर रख लें। अगर जरूरत हो तो पानी के निशुल्क टैंकरों के लिए ईदगाह, राजेंद्र नगर, गुलाबी बाग/शास्त्री नगर और चंद्रावल कार्यालयों से मंगवा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाकों में होने वाली पेयजल की समस्या को देखते हुए टैंकरों की भी पर्याप्त उपलब्धता की है। जल बोर्ड अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ दिन पहले से ही लोगों को जानकारी दे रहा है। ताकि सभी लोग जरूरत के अनुसार पानी भरकर रख लें। जिससे उन्हें 30 और 31 अक्टूबर को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।