दिल्ली की युवती से गैंग रेप मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि था उसके दोस्त रामगढ़ निवासी सागर की उससे फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद सागर ने उससे शादी करने का झांसा देकर अपने परिजनों से मिलाने के बहाने से उसे होडल बुलाया था। जिसके बाद उसके साथ गैंग रेप किया गया।;

Update: 2021-05-15 05:50 GMT

Noida Gang Rape दिल्ली की युवती (Delhi Woman) को फेसबुक फ्रेंड (Facebook Friend) द्वारा होडल बुलाकर उसका गैंगरेप (Gang Rape) किए जाने के मामले में पुलिस (Noida Police) ने फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Main Accused Arrested) कर लिया है। घटना बीते दिन पलवल जिले के हसनपुर थाना की है। गिरफ्तार अभियुक्त सागर को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गैंगरेप की शिकार हुई दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि था उसके दोस्त रामगढ़ निवासी सागर की उससे फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद सागर ने उससे शादी करने का झांसा देकर अपने परिजनों से मिलाने के बहाने से उसे होडल बुलाया था। जिसके बाद उसके साथ गैंग रेप किया गया।

हनी ट्रैप गैंग ने बीकॉम के छात्र को बनाया शिकार

ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन हनी ट्रैप गैंग ने एक बीकॉम के छात्र को शिकार बनाया है। इस गैंग की लड़की को छात्र ने उधार लेकर एक लाख रुपये दिए है। लेकिन इसके बावजूद इस गैंग ने छात्र को परेशान करना नहीं छोड़ा। इससे तंग आकर छात्र अब छोड़कर लापता हो गया। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने कासना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और परिजन के प्रयास से छात्र घर लौट आया है। थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि छात्र ने किसी से उधार रुपये लेकर युवती को पैसे दिए थे। अब उधार रुपये देने वाला भी तकादा कर रहा था। परेशान होकर वह चला गया था। पुलिस और परिजन के प्रयास से छात्र घर लौट आया है। इस मामले में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने बिसरख थाना क्षेत्र से प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक यूनिट प्लाज्मा, दो मोबाइल फोन तथा 2,000 रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक निजी अस्पताल के सामने से दिल्ली के बुराड़ी निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शाहिल के पास से पुलिस ने एक यूनिट प्लाज्मा ए+ , दो मोबाइल फोन, तथा 2000 रुपए नकद बरामद किया है। अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बुराड़ी स्थित एक पैथोलॉजिकल लैब में टेक्निशियन के रूप मे काम करता है और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उन्हें 35 से 40 हजार रुपए में प्लाज्मा बेचता है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश का शक

नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाऊकरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का बेटा हाल ही में क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ था उसने चुनावी रंजिश को हत्या की वजह बताया है। पुलिस ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के गांव भाऊकरा में रहने वाले इंद्रदेव सिंह (60 वर्ष) की शुक्रवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि मृतक इंद्रपाल का बेटा दीपक हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ है। दीपक के विरुद्ध उसकी चचेरी बहन पूजा चुनाव लड़ी थी।

जलालपुर गांव में पिछले 15 दिनों में 20 लोगों की मौत

नोएडा के ग्रेनो वेस्ट का जलालपुर गांव में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। यहां पिछले 15 दिनों में 20 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मारे जा चुके हैं। इस जलालपुर गांव में एक परिवार तो ऐसा भी है जहां एक दिन में दो जवान बेटों की मौत हो गई। यह पूरा परिवार सदमे में है। बेटों की मौत के बाद मां बार-बार बेहोश हो रही है। बताया जाता है कि इस घर में पिता एक बेटे को मुखाग्नि देकर आया तो दूसरा मृत मिला। मौत की वजह बुखार बताई जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत है कि लगातार हो रही मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।

Tags:    

Similar News