Delhi: युवक पर दिनदहाड़े लात... पत्थर, टाइल और चाकू से हमला, देखते रहे राहगीर

Delhi: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस दौरान सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।;

Update: 2023-12-03 08:28 GMT

Delhi: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस दौरान सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक दिनदहाड़े एक युवक को पीटते, लात, पत्थर, टाइलों और चाकू से हमला कर रहे हैं। वहीं, भारी संख्या में स्कूली बच्चे सहित राहगीर देखते रहे। किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।

यह घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की है। अब इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पहले एक युवक भागते हुए दिखाई देता है और उसके पीछा करते हुए एक युवक उसे पकड़ लेता है। इसके बाद वह युवक को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर देता है। फिर पीछे से एक और युवक आता है और जमीन पर गिरे युवक को पीटना शुरू कर देता है।

इस दौरान दूसरा हमलावर चाकू से हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका साथी उसे रोक लेता है। इसके बाद दोनों हमलावर मिलकर युवक को मारते रहते हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में भारी संख्या में स्कूली बच्चे और राहगीर मूकदर्शक बने रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई भी हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं करता और न ही पीड़ित की मदद करता है।

यह भी पढ़ें :- Ghaziabad Gang Rape: गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को अगवा कर गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक को इलाज का लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News