दिल्ली में हुई देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत, CM केजरीवाल ने बताया कौन ले सकेगा एडमिशन?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल का शुभारंभ किया।;
राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति और शिक्षा नीति (Education Policy) को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि आज हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Delhi Board of School Education) के तहत भारत का पहला वर्चुअल स्कूल 'दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' (Delhi Model Virtual School) शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में काफी समय से कहते आ रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से इस स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. केजरीवाल ने कहा कि इस स्कूल का नाम दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल रखा गया है। यह 9वीं से 12वीं तक होगा। केजरीवाल ने बताया कि वर्चुअल स्कूल को दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता मिलेगी और बच्चों को जेईई-नीट (JEE-NEET) की तैयारी भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा बड़ी बात यह है कि देश भर के किसी भी राज्य के छात्र एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जा पाते हैं। गांव में कोई स्कूल नहीं है या दूर हैं या लड़कियों को उनके परिजन द्वारा पढ़ाया नहीं जाता है, क्योंकि वह लड़कियों को बाहर नहीं भेजना चाहते हैं या जो बच्चे बचपन से काम में लगे हुए हैं, ऐसे सभी बच्चों के लिए यह वर्चुअल स्कूल शुरू किया है।
केजरीवाल ने कहा, "कोरोना के समय वर्चुअल क्लास हुआ करती थीं, उसी से प्रेरणा लेकर वर्चुअल स्कूल शुरू किया गया है। हालांकि बच्चों को फिजिकल स्कूल जाना चाहिए, लेकिन शिक्षा उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए जो स्कूल नहीं जा सकते, इसलिए बचपन का यह स्कूल है।"
इसमें सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी, चाहे तो लाइव अटेंड कर सकते हैं या रिकॉर्डिंग देख सकते हैं। उन्होंने कहा, ''इस स्कूल का नाम 'दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' है। यह स्कूल 9वीं से 12वीं तक होगा, लेकिन अभी फिलहाल 9वीं से ही आवेदन मगाए जाएंगे। इसमें देशभर से कोई भी बच्चा www.DMVS.ac.in पर आवेदन कर सकता है।