Digi Yatra App: डिजी यात्रा ऐप के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 2-3 के सभी गेट पर मिलेगी एंट्री, बचेगा इतना समय

Digi Yatra App: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने और समय बचाने के लिए मार्च के अंत तक डिजी यात्रा ऐप से स्वचालित गेट लगाने की योजना बनाई है।;

Update: 2023-03-03 16:13 GMT

Delhi Airport Digi Yatra App: नागर विमानन मंत्रालय की ओर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने के लिए एक दिसम्बंर 2022 को एक डिजी यात्रा ऐप लॉन्च किया गया था। इस ऐप का उद्देश्य यात्रियों के एयरपोर्ट में दस्तावेजों की जांच और दूसरे काम में लगने वाले समय को कम करना था। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर लगने वाले भीड़ को भी कम करना था। उस दौरान इसे दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ ही गेट पर डिजी यात्रा ऐप से नियंत्रित स्वचालित गेट लगाए गए थे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इस सुविधा के सफल होने पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मार्च के अंत तक दोनों ही टर्मिनल के सभी बोर्डिंग गेट पर स्वचालित गेट लगाने की योजना बनाई है। बता दें कि इस सुविधा का पिछले तीन महीनों में करीब 2.25 लाख यात्रियों ने लाभ उठाया है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार डिजी यात्रा भारत में हवाई यात्रियों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो फेस रिकग्निशन सिस्टम पर आधारित है। इसके उपयोग से पहले यात्रियों को अपने सभी दस्तावेज डिजी यात्रा ऐप पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद एक बार कोड जेनरेट होगा, जिसे एयरपोर्ट पर प्रवेश गेट पर स्कैन कराना होगा और उनकी सारी जानकारी सिस्टम में चेक हो जाएगी।

इस सिस्टम के शुरू होने के बाद से यात्रियों को एयरपोर्ट प्रवेश में लगने वाले समय मे भी कम से कम 25 मिनट का समय बचेगा। इसके साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल के दौरान अगर किसी यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो वह एयरपोर्ट पर बनाए गए हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News