दो समुदायों में विवाद के बाद सराय काले खां में लोगों ने मचाया उत्पात, मामला कैमरों में कैद

नई दिल्ली के सराय काले खां इलाके में बीती रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 10-15 युवकों ने गली में रखे सामानों तोड़ा। साथ ही वाहनों को नुकसान पहुंचाया। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। यही नहीं युवक काफी समय तक इलाके में उत्पात मचाते रहे लेकिन पुलिस की टीम वक्त पर मौके पर नहीं पहुंची।;

Update: 2021-03-21 17:20 GMT

नई दिल्ली के सराय काले खां इलाके में बीती रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 10-15 युवकों ने गली में रखे सामानों तोड़ा। साथ ही वाहनों को नुकसान पहुंचाया। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। यही नहीं युवक काफी समय तक इलाके में उत्पात मचाते रहे लेकिन पुलिस की टीम वक्त पर मौके पर नहीं पहुंची।

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। एक सीसीटीवी का फुटेज वायरल भी हुआ है जिसमें युवकों को उत्पात मचाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद लड़कों ने उत्पात मचाया था।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। हालांकि इस संबंध में दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

Tags:    

Similar News