DJB उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का आदेश, पानी के बिल में आई गलतियों को जल्द ठीक करें

डीजेबी उपाध्यक्ष ने कहा कि अधिक संख्या वाले उपभोक्ता शिकायतों और सबसे कम सही बिल वाले जेडआरओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चड्ढा ने अधिकारियों को साथ ही एंड्रायड आधारित टैबलेट का अधिकतम उपयोग करने का भी निर्देश दिया।;

Update: 2020-10-16 11:18 GMT

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पानी के बिल में आई गलतियों का संज्ञान लिया। इस संबंध में राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को पानी के बिल में गलियों को कम करने का निर्देश देते हुए कहा कि अधिकतम संख्या में उपभोक्ता शिकायतों वाले जोनल कार्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चड्ढा ने सभी 41 जोनल राजस्व अधिकारियों (जेडआरओ) के साथ एक बैठक में कहा कि उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर गलत बिल के बारे में कई शिकायतें देखी हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से बिल गलत वॉटर मीटर रीडिंग के आधार पर जारी किये जा रहे हैं।

कारण कई हो सकते हैं, जैसे गलत जानकारी फीड करना, लॉक किया हुआ वॉटर मीटर, मानवीय त्रुटि आदि। इसका डीजेबी के बिल तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पानी मीटर रीडर उपभोक्ता के घर पर रीडिंग लेते समय स्वयं मौजूद रहना चाहिए। डीजेबी के पास 1000 से अधिक मीटर रीडर हैं।

डीजेबी उपाध्यक्ष ने कहा कि अधिक संख्या वाले उपभोक्ता शिकायतों और सबसे कम सही बिल वाले जेडआरओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चड्ढा ने अधिकारियों को साथ ही एंड्रायड आधारित टैबलेट का अधिकतम उपयोग करने का भी निर्देश दिया। आपको बता दें कि लॉकडाउन में दिल्ली में कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि उनका पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। पानी के साथ-साथ ही बिजली का बिल भी बहुत आने लगा है। इसके ऊपर दिल्ली सरकार को कदम उठाना चाहिए।

Tags:    

Similar News