Earthquake: भूकंप की चेतावनी के बाद दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने उठाया ये बड़ा कदम
दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से भूकंप से निपटने के लिए स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों सहित 30 हाउसिंग सोसाइटी को नोटिस जारी कर उन्हें अपने भवनों की संरचनात्मक रिपोर्ट जमा कराने के लिए कहा गया है।;
राजधानी में कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके लग चुके हैं। इसे लेकर वैज्ञानिकों के भी होश उड़े हुये है। आखिर राजधानी में हो क्या रहा है। इन वैज्ञानिकों ने यहां बहुत बड़े खतरें का अंदेशा लगाया है कि किसी भी वक्त भूकंप से दिल्ली में जान माल की बहुत बड़ी हानि हो सकती है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम की भूकंप को लेकर तैयारी
इस संबंध में दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से भूकंप से निपटने के लिए स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों सहित 30 हाउसिंग सोसाइटी को नोटिस जारी कर उन्हें अपने भवनों की संरचनात्मक रिपोर्ट जमा कराने के लिए कहा गया है। अब तक निगम की ओर से 103 इमारतों को नोटिस जारी किया जा चुका है।
दक्षिणी निगम अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ऊंची और जर्जर इमारतों का सर्वेक्षण कर उन्हें भूकंप की स्थिरता जांचने के लिए चिह्नित कर रहा है। इस संबंध में स्थानीय आरडब्ल्यूए और हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों से भी अपील की जा रही है कि वे निगम को जानकारी उपलब्ध कराएं।
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि संरचनात्मक ऑडिट रिपोर्ट पंजीकृत कंसलटेंट या अभियंता के माध्यम से जमा कराई जाएगी। इसकी जानकारी निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके अतिरिक्त निगम के सात कंसलटेंट को सूचीबद्ध किया गया है, जो इमारतों की जांच करेंगे।
इसके साथ ही इस काम में आईआईटी दिल्ली, आईपी यूनिवर्सिटी और एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य किसी भी संस्थान के माध्यम से जांच को करवाया जा सकता है। अभियंताओं और कंसलटेंट की ओर से केशव पुरम स्थित नगर निगम प्राथमिक स्कूल के अलावा डाबड़ी के समुदाय भवन, लाजपत नगर के जोनल कार्यालय भवन, जंगपुरा के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र और सागरपुर के नगर निगम प्राथमिक स्कूलों के भवनों का निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है।