स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं, ED आवास पर कर रही छापेमारी

सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के आवास पर आज सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है।;

Update: 2022-06-06 04:03 GMT

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के आवास पर आज सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता सत्येंद्र जैन के आवास और कई अन्य लोकेशन पर अभी छापेमारी कर रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार, सत्येंद्र जैन 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। टीम के द्वारा कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के सिलसिले में ये रेड की जा रही है। ईडी की टीम अभी सत्येंद्र जैन के आवास में मौजूद है और सर्च ऑपरेशन जारी है। 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी की इजाजत देने वाले निचली कोर्ट के निर्देश पर रोक लगा दी थी। ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। निचली कोर्ट सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान वकील की इतनी दूरी पर मौजूदगी की इजाजत दी थी, जहां से वह कुछ सुन नहीं सकते थे। लेकिन इस प्रक्रिया को देख सकते थे। 

जज ने आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर 3 जून 2022 को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। जज ने कहा कि आप नेता के खिलाफ कोई एफआईआर/ शिकायत दर्ज नहीं है। ऐसे में सत्येंद्र जैन अपना बयान दर्ज कराने के दौरान अपने एडवोकेट की मौजूदगी के अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं। निचली कोर्ट ने 31 मई से 9 जून तक हिरासत में सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान कुछ दूरी पर एक वकील की मौजूदगी की इजाजत दी थी।

Tags:    

Similar News