दिल्ली में करंट के झटके, NDLS के बाद LNJP में मजदूर की मौत, खुले बिजली के तारों ने ली जान

Electric shock in Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद LNJP अस्पताल में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार इस तरह की लापरवाही की घटना सामने आ रही हैं।;

Update: 2023-07-02 09:51 GMT

Electric shock in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर करंट (Electrocution) लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। ये हादसा दिल्ली के एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में हुआ है। दरअसल, LNJP अस्पताल की बन रही नई बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था, जिसमें बिजली के तार खुले खुले पड़े हुए थे। बिजली की चपेट में आने से निर्माण में लगे सुजीत कुमार नाम के एक मजदूर की मौत हो गई। इससे पहले भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा, बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में आज रविवार को करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूरी करने युवक की उम्र 18 बताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल एवं क्राइम टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

इस संबंध में पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मजदूरी का काम कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से युवक जोरदार झटका लगा, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News