MCD चुनाव में श्रद्धा हत्याकांड की एंट्री, भाजपा प्रत्याशी ने लव जिहाद को लेकर खाई कसमें
श्रद्धा हत्याकांड का असर से सीधा दिल्ली के MCD चुनाव (MCD Election) पर देखने को मिल रहा हैं। इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी शशि यादव ने लव जिहाद को लेकर बड़ा ऐलान किया है।;
देशभर में लव जिहाद के मामले (Love Jihad Case) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अगर इसे मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतारा जाए तो यह कोई बड़ी बात नहीं। वही इसका असर से सीधा दिल्ली के MCD चुनाव (MCD Election) पर नजर आ रहा हैं। छावला वार्ड के एक भाजपा उम्मीदवार (BJP Candidate Shashi Yadav) ने झटीकरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद पर जमकर बरसे।
वही उनके गुस्सैल रूप में भाषण देना लोगों को भी खूब पसंद आया। भाजपा नेता शशि यादव (Shashi Yadav) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं इस चुनाव को जीतता हूं तो सभी बहनों का भाई बनकर उनकी रक्षा करूंगा। वही भाजपा उम्मीदवार ने सभा में मौजूद लोगों को भी इस बात की कसम दिलाई कि आज के बाद एक भी आफताब पैदा नहीं हो सके इस बात का ख्याल रखा जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इसी तरह के कई शव कभी फ्रिज में तो कभी सूटकेस में मिलते रहे हैं। यादव ने कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने आगे कहा कि हर प्रत्याशी को यह संकल्प लेना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होने चाहिए,जबकि श्रद्धा की घटना (Shraddha Murder Case) ऐसे मामलों में पहली नहीं है।
शशि यादव के इस बयान का लोगों ने जय श्री राम' के नारे लगाने के साथ जोरदार तालियां बजाकर समर्थन भी किया। वही शशि यादव के इस वीडियो को कपिल मिश्रा ने शेयर किया। आपको बता दें कि दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे। 250 सीटों वाले MCD चुनाव (MCD Election 2022) में सीधा मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच नजर आ रहा है।