Excise policy scam: दिल्ली सरकार को HC का बड़ा झटका, सिसोदिया को नहीं मिली जमानत

Excise policy scam : दिल्ली सरकार को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से दायर मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान खारिज कर दी है> आइए जानते हैं पूरा मामला...;

Update: 2023-07-03 11:59 GMT

Excise policy scam : दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam)  मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने जोरदार झटका दिया है। दरअसल, सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में बेल देने से इनकार कर दिया है।

हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद उनकी याचिका खारिज कर दी। बता दें कि इससे पहले भी सिसोदिया की जमानत याचिका (bail plea) कोर्ट की ओर से खारिज कर दी गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह दलील दी है कि सिसोदिया पर दिल्ली शराब घोटाला मामले में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में यदि उन्हें जमानत दी गई, तो बहुत मुमकिन है कि वो सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं। लिहाजा यह मुनासिब रहेगा कि उन्हें किसी भी प्रकार की राहत प्रदान न की जाए। बता दें कि सिसोदिया के खिलाफ ईडी (ED) से लेकर सीबीआई (CBI)  की जांच इस मामले को लेकर की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई जहां सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले को लेकर जांच कर रही है, तो वहीं ईडी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच कर रही है।

इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली में सियासत जारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार उनके नेताओं के खिलाफ साजिश कर उनको फंसाने की कोशिश कर रही है। ताकि दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों पर रोक लगाई जा सके। लेकिन हम और हमारी पार्टी रुकने वालों में से नहीं हैं। हम लगातार दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम करते रहेंगे। उधर, इस मामले में बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को उनके किए की सजा मिल रही है। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि आप के अधिकांश नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिनके खिलाफ आगामी दिनों में बहुत सारे खुलासे होने वाले हैं। इसको लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय दिख रही है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली हैदराबाद के व्यवसायी, बिनॉय बाबू बिनॉय, शराब कंपनी एम एस पेरनोड रिकार्ड के प्रबंधक की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है। बता दें कि सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका खारिज किए जाने को लेकर चुनौती दी थी।

ये है पूरा मामला

बता दें कि पिछले 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, सिसोदिया पर आरोप हैं कि उन्होंने निजी शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली शराब नीति में संशोधन किए थे। ईडी ने भी इस संदर्भ में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। फिलहाल दोनों ही जांच एजेंसियां सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। इस बीच सिसोदिया लगातार कोर्ट से जमानत की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी याचिका कोर्ट द्वारा खारिज कर दी जा रही है। अब देखना होगा कि आगामी दिनो में इस मामले में कोर्ट का क्या रुख रहता है।

Also Read : Grih Kalyan Kendra Jobs: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने की लास्ट डेट नजदीक, यहां देखें डिटेल्स

Tags:    

Similar News