महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा दिल्लीवासियों का स्वाद, कीमतों में जबरदस्त उछाल
दरियागंज सब्ज़ी मंडी में सब्जी विक्रेता ने बताया," सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, बिक्री बहुत कम हो रही है, महंगाई के वजह से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। धनिया 200रु. किलो और मिर्चा 50 रु. किलो चल रही है।;
देशभर के राज्यों में बारिश और बाढ़ का दौर जारी है। इस बारिश और बाढ़ में कई लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुके है। जिसके कारण कई राज्यों में साग-सब्जियों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। क्योंकि एक राज्य से दूसरे राज्यों में सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के रसोई पर असर पड़ रहा है। गरीब और मेहनतकश लोगों के रोजमर्रा की चीजें महंगी हो गई है। बात करे तो सब्जियों की तो बारिश और बाढ़ के कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही है।
#दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़े। दरियागंज सब्ज़ी मंडी में सब्जी विक्रेता ने बताया," सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, बिक्री बहुत कम हो रही है, महंगाई के वजह से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। धनिया 200रु. किलो और मिर्चा 50 रु. किलो चल रही है।" pic.twitter.com/DQ90h9OYhB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2020
दिल्ली की कई बड़ी मंडियों में लगातार सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है। जिससे सब्जियों की कीमतें एक दम से बढ़ गई है। यह काफी दिनों से ऐसे ही चल रहा है। आलम यह है कि लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन और धनिया की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है।
दिल्ली की मंडियों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम तो आलू भी 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है और अंदेशा लगाया जा रहा है आने वाले दिनों में इनके दामों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं दिल्ली के गाजीपुर मंडी में धनिया 200 रुपये किलोग्राम, लहसुन 150 रुपये किलोग्राम और मिर्च 50 रुपये किलोग्राम बिक रही है।
मंडी में बाकी सब्जियां जैसे बैंगन, भिंडी तमाम सब्जियां अब महंगी बिक रही हैं। वहीं, प्याज के दाम 20 रुपये प्रति किलो बिक रही है। दिल्ली-एनसीआर के लोग इन सब्जियों को खरीदने से तौबा कर रहे है। एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि 'सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, बिक्री बहुत कम हो रही है, महंगाई की वजह से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं।