फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक को चूना लगाने वाले गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने घर के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए का लोन लेने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल अरोडा है। पुलिस की माने तो आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 11 करोड़ रूपए का लोन बीमा कंपनी और कई बैंकों से लिया था।;

Update: 2021-03-21 21:53 GMT

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने घर के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए का लोन लेने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल अरोडा है। पुलिस की माने तो आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 11 करोड़ रूपए का लोन बीमा कंपनी और कई बैंकों से लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ दो मामले लाजपत नगर थाना में और एक मामला आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

एडिशनल डीसीपी (आर्थिक अपराध शाखा) के रामेश ने बताया कि राहुल और अन्य लोगों के खिलाफ साल 2014 में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपी ने लोन लेने वालों को कहा था कि लोन पास करवाने पर उसे 10-15 फीसद तक का कमिशन चाहिए। उसके बाद आरोपी ने घर के फर्जी कागजात के आधार पर अलग-अलग बैंकों से करीब 11 करोड़ रूपए का लोन दिलवाया।

आरोपी ने जिस गीता रानी को लोन दिलवाया था। जांच में पता चला कि गीता रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों इसी गिरोह के सदस्य है। आरोपी के साथ मिलकर उन्होंने भी कई बैंकों और बीमा कंपनियों से किंग्जवे कैंप स्थित मकान का फर्जी दस्तावेज जमा कर लोन लिए हैं। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News