1985 में किसानों के लिए दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़ने वाले राकेश टिकैत अचानक पहुंच गये थाने, पुराने दिनों को याद कर कहीं ये बात

टिकैत ने कहा कि पुलिसवालों को इतना ही सुनना था कि वहां पर मौजूद सभी पुलिसवालों ने बड़े अच्छे तरीके से उनका सत्कार भी दिया। उन्होंने आगे बताया कि वह बेशक किसान नेता बन गए हो लेकिन उन्हें यह बिल्डिंग अभी याद थी जहां पर उन्होंने तकरीबन 5 साल तक काम किया था। उस समय कहीं भी बम की सूचना मिलने पर उन्हें जाना पड़ता था और एक ऐसा ही वाकया तब दिल्ली के ग्रामीण इलाके नजफगढ़ में भी हुआ था।;

Update: 2021-10-09 06:54 GMT

नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों का 11 महीनों से दिल्ली के बॉर्डर (Delhi Border) पर आंदोलन चल रहा है। केंद्र (Central Government) और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत होने के बाद भी कोई पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए है। इसलिए दोनों के बीच अभी भी गतिरोध जारी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अचानक दिल्ली के आरके पुरम थाने (RK Puram Police Station) में पहुंच गए जहां 1985 में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की नौकरी करते थे। ये नौकरी किसानों के लिए उन्होंने छोड़ दी थी। टिकैत का थाने में पहुंचने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हलचल बढ़ गई है। टिकैत को देखते ही बाते शुरू हो गई कि किसान नेता यहां क्यों आए है। इस बात की जानकारी तुरंत थाने के डीसीपी को दी गई है। फिर राकेश टिकैट ने पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाया तो उन्हे राहत मिली। बता दें कि साउथ दिल्ली के इसी थाने में राकेश टिकैत कांस्टेबल के तौर पर पांच साल काम किया था। राकेश टिकैत ने कहा कि अब 25 साल बाद फिर से यहां आकर खुशी हुई।

दरअसल, देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है। इसे देखते हुए दिल्ली में एक छोटे से थाने में राकेश टिकैत का जाना बड़ी बात थी। ऐसे में उनके जाने से वहां हलचल होना लाजमी थी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई की कहीं कोई बवाल मचाने राकेश टिकैत ना पहुंचे हों। इस बीच, बड़े अधिकारी भी वहां पहुंचे और राकेश टिकैत से बातचीत करनी शुरू कर दी। जिसके बाद टिकैत ने बताया कि 25 साल पहले वो इसी थाने में बतौर कांस्टेबल काम करते थे।

टिकैत ने कहा कि पुलिसवालों को इतना ही सुनना था कि वहां पर मौजूद सभी पुलिसवालों ने बड़े अच्छे तरीके से उनका सत्कार भी दिया। उन्होंने आगे बताया कि वह बेशक किसान नेता बन गए हो लेकिन उन्हें यह बिल्डिंग अभी याद थी जहां पर उन्होंने तकरीबन 5 साल तक काम किया था। उस समय कहीं भी बम की सूचना मिलने पर उन्हें जाना पड़ता था और एक ऐसा ही वाकया तब दिल्ली के ग्रामीण इलाके नजफगढ़ में भी हुआ था। आरके पुरम जाने की वजह भी रास्ते से गुजरती ही बन गई। आपको बता दें कि राकेश टिकैत की भर्ती दिल्ली पुलिस के बम स्क्वायड में साल 1991 में हुई थी और उनकी पोस्टिंग आरके पुरम थाने में हुई। जहां लगभग 5 साल तक यानी सन 91 से लेकर 96 तक वह बतौर कॉन्सटबल काम करते रहे।

Tags:    

Similar News