Farmers Protest Live Updates: किसानों का बॉर्डरों पर हल्लाबोल जारी, दिल्ली के 5 रास्तों को बंद करने की दी धमकी

Farmers Protest Live Updates: भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र सिंह लाखोवाल ने बताया कि सभी 30 किसान संगठनों ने निर्णय लिया है कि वे सिंघु बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे और आने वाले दिनों में दिल्ली की ओर जाने वाली अन्य सड़कों को भी जाम करेंगे।;

Update: 2020-11-30 04:25 GMT

(Farmers Protest Live Updates) नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों का केंद्र के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों पर हल्लाबोल जारी है। दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डरों पर किसानों का आज पांचवां दिन है जब वह धरणा कर रहे है। वहीं विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को सिंघु बॉर्डर से हटने से मना कर दिया है। इसके साथ ही किसान संगठनों ने देश की दिल्ली में आने वाले सभी 5 रास्तों को बंद करने की धमकी दी है। सिंघु बॉर्डर पर 30 किसान संगठनों के बैठक के बाद दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड जाने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सीमा पर रहते हुये विरोध-प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र सिंह लाखोवाल ने बताया कि सभी 30 किसान संगठनों ने निर्णय लिया है कि वे सिंघु बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे और आने वाले दिनों में दिल्ली की ओर जाने वाली अन्य सड़कों को भी जाम करेंगे। दिल्ली के किसानों ने जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोना का हवाला देते हुए उन्हें प्रदर्शन देने से इनकार कर दिया है।

बीते दिन दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की थी कि वह आंदोलन खत्म करें, सरकार बातचीत के लिए तैयार है। आज रविवार को सिंधु बॉर्डर पर चल रही किसानों की बैठक खत्म हो गई है। किसान संगठनों ने गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। यानी कि अब दिल्ली- हरियाणा के किसान संगठन सिंधु बॉर्डर से बुराड़ी के निराकारी मैदान नहीं जाएंगे। किसानों ने कहा है कि उनका प्रदर्शन सिंधु बॉर्डर पर ही जारी रहेगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील को किसानों ने ठुकरा दिया है। अब किसानों जंतर-मंतर और संसद भवन की तरफ कूच करने की बात कर रहे हैं। नये कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर जमे हुये है। दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में कूच करने को बेताब हो रहे है। ये किसान अपने 6 महीने का राशन लाये हुये है। इस बार किसान संगठन केंद्र सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं। 

Tags:    

Similar News