Farmers Bharat Bandh : दिल्ली में 'भारत बंद' का दिखा मिला जुला असर, बॉर्डर पर अभी भी पहुंचे रहे सैंकड़ों किसान
Farmers Bharat Bandh Updates: दिल्ली के बॉडरों पर 'जय किसान', 'हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद', 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे सुने जा सकते हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने के लिये दबाव बनाने के वास्ते महत्वपूर्ण सड़कों को अवरुद्ध करने और टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेने की चेतावनी दी है।;
(Farmers Bharat Bandh Updates) किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये 'भारत बंद' के दौरान दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। इस 'भारत बंद' का पूरे भारत में मिला जुला असर देखने को मिला है। दिल्ली में अधिकतर बाजार खुले रहे। साथ ही दिल्ली में भारत बंद के असर को कम करने के लिए पुलिस बल ने कड़ी सुरक्षा कर रखी हैं। दिल्ली के बॉडरों पर 'जय किसान', 'हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद', 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे सुने जा सकते हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने के लिये दबाव बनाने के वास्ते महत्वपूर्ण सड़कों को अवरुद्ध करने और टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेने की चेतावनी दी है।
पुलिस द्वारा किया जा रहा फ्लैग मार्च
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये चांदनी चौक और सदर बाजार सहित शहर के बाजार वाले इलाकों में गश्त लगाई जा रही है। किसान संगठन के नेता ने दावा किया कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में परिवहन सेवाएं सामान्य हैं तथा बाजार भी खुले हैं और 'भारत बंद' का इन गतिविधियों पर कोई असर नहीं हुआ है। दिल्ली और गुड़गांव में सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच कई स्थानों के लिए ऐप आधारित कैब आने का समय (प्रतीक्षा समय) चार से पांच मिनट आ रहा था।
पंजाब और हरियाणा से पहुंच रहे सैंकड़ों किसान
इस बीच, पंजाब और हरियाणा से जरूरत के सामान के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से और किसान सिंघू बॉर्डर पहुंचे और वहां पहले से मौजूद किसानों के साथ एकजुटता दिखाई। एक किसान ने कहा कि हम हर दिन की शुरुआत नई ऊर्जा और ताकत के साथ करते हैं। हर दिन यहां और किसान आ रहे हैं। हमें यह लड़ाई जीतनी है। मौला ने कहा कि हम तीनों कानूनों की पूरी तरह वापसी की अपनी मांग पर अडिग हैं और मामूली संशोधनों पर राजी नहीं होंगे। इन कानूनों की प्रकृति ऐसी है कि संशोधनों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज हमने बंद बुलाया है और अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो, हम अपने आंदोलन को अगले स्तर पर ले जाने को तैयार हैं। 'भारत बंद' के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए हैं।
दिल्ली की अधिकतर सब्जी मंडी रही बंद
आजादपुर मंडी के एपीएमसी अध्यक्ष आदिल खान ने कहा कि मंडी लगभग बंद है। खान ने कहा कि कई थोक व्यापारी संघों ने 'भारत बंद' का समर्थन दिया है। सब्जियों और फलों से लदे कुछ ट्रक आए, लेकिन वहां कोई काम नहीं किया जा रहा है। गाजीपुर मंडी के एपीएमसी अध्यक्ष एस. पी. गुप्ता ने बताया कि बाजार खुला है लेकिन कई व्यापारियों ने हड़ताल के समर्थन में अपनी दुकानें बंद कर दीं। व्यापार बहुत कम है क्योंकि वहां कोई ग्राहक नहीं है। दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार के दुकानदारों ने भी हाथों में काला रिबन बांध किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त की। अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के महासचिव हन्नान मौला ने कहा कि भारत बंद' किसानों की ताकत दिखाने का एक जरिया है और उनकी जायज मांगों को देशभर के लोगों का समर्थन मिला है।