पार्किंग को लेकर हुए झगडे में युवक को जमकर पीटा, फिर नुकीली चीज से किया हमला

नई दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में घर के बाहर स्कूटी पार्किंग करने को लेकर हुए झगड़े में दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पर नुकीली चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया। जाते-जाते पीड़ित की स्कूटी भी तोड़ गए।;

Update: 2020-12-08 17:50 GMT

नई दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में घर के बाहर स्कूटी पार्किंग करने को लेकर हुए झगड़े में दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पर नुकीली चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया। जाते-जाते पीड़ित की स्कूटी भी तोड़ गए। घायल को अस्पताल में भर्ती गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल का नाम विजय ढींगरा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, विजय ढींगरा, गीता कॉलोनी इलाके में सपरिवार रहते हैं। वह अपने घर पर मौजूद थे, तभी इलाके में ही रहने वाले एक युवक ने उनके घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर दी। विजय ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करवा दिया। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद अपने एक दोस्त के साथ वापस लौटा और विजय को जमकर पीटा और उसके बाद नुकीले हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने विजय के घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी को भी तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News