Delhi Cabinet: मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की तैयारी में केजरीवाल, LG ने फाइल को मंजूरी दी

Delhi Cabinet: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार के मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़ी हुई एक फाइल दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) को भेज दी गई है और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी है।;

Update: 2023-06-29 09:34 GMT

Delhi Cabinet: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार के मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़ी हुई एक फाइल दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) को भेज दी गई है। उपराज्यपाल से परमिशन मिलते ही मंत्रियों (Ministers) के विभागों में फेरबदल कर दिया जाएगा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) की तरफ से 4 दिन पहले एलजी वीके सक्सेना के पास फाइल भेजी गई थी और अब उन्होंने इसे मंजूरी दे दी है।

वहीं, एलजी कार्यालय राजनिवास की तरफ से कहा गया कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए और सरकार को वापस भेज दी गई। बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) में पिछले कुछ महीनों में मंत्री पदों पर पहले ही कई बार फेरबदल हो चुका है। बता दें कि दिल्ली सरकार में अभी वर्तमान समय में मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत 7 मंत्री हैं। इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हैं। वहीं, इससे पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी कैबिनेट के मंत्री थे, लेकिन जेल जाने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। 

Also Read: Delhi Politics: आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ली थी मंत्री पद की शपथ

इन मंत्रियों पर यह विभाग

बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) में सात मंत्री पदभार और विभाग संभाल रहे हैं। इनमें सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को वर्तमान समय में स्वास्थ्य, पानी, शहरी विकास, सेवाएं और उद्योग समेत कई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आतिशी मार्लेना (Aatishi Marlena) को महिला विकास, शिक्षा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग जैसे मंत्रालयों का जिम्मा मिला हुआ है। राजकुमार आनंद के पास समाज कल्याण, श्रम और रोजगार जैसे अहम मंत्रालय मिले हुए हैं। कैलाश गहलोत को कानून, परिवहन, और गृह व वित्त का प्रभार मिला हुआ है। साथ ही, इमरान हुसैन को खाद्य आपूर्ति व चुनाव मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। गोपाल राय को विकास, पर्यावरण व वन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags:    

Similar News