दिल्ली की रामलीलाओं में ये फिल्मी सितारे और मंत्री कर रहे रोल, जानिए कौन किस रूप में आएगा नजर

दिल्ली में रामलीला शुरू हो चुकीं हैं। लालकिला मैदान पर होने वाली लव-कुश रामलीला में इस बार कई फिल्मी सितारे किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।;

Update: 2022-09-27 11:26 GMT

पूरे दो साल बाद सोमवार से दिल्ली (Delhi) में जगह-जगह पर छोटी-बड़ी रामलीलाएं (Ramleela) शुरू हो चुकी हैं। लाल किला मैदान (Red Fort Ground) पर होने वाली लव-कुश रामलीला (Luv-kush Ramleela) दिल्ली की सबसे बड़ी और महंगी रामलीला मानी जाती है। इसका पंडाल भी हर बार भव्य होता है। कई फिल्मी सितारे (Film stars) भी इस रामलीला में रोल करते नजर आते हैं। इस बार भी रामलीला में कई बड़े-बड़े फिल्मी सितारे और नेता (Politicians) प्रमुख पात्रों का रोल करते नजर आएंगे। रविवार को इन कलाकारों ने फुल ड्रेस रिहर्सल भी की। आइये आपको बताते हैं कि इस बार कौन से फिल्मी कलाकार और नेता रामलीला में कौन सी भूमिका निभाएंगे-

ये फिल्मी और टीवी कलाकार आने वाले है नजर

लव-कुछ रामलीला में इस बार शोले फिल्म के मशहूर अभिनेता असरानी महर्षि नारद का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनता अखिलेन्द्र मिश्रा रावण, अभिनेत्री अमिता नागिया मंदोदरी, एक्टर सोनू डागर भगवान राम, एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी माता सीता, एक्टर अरुण मंडोला लक्ष्मण, एक्टर निर्भय वाधवा हनुमान, एक्टर मनीष चतुर्वेदी भगवान शिव, एक्टर मोहित त्यागी विभीषण और प्रसिद्ध सिंगर जसवीर सिंह जस्सी मेघनाथ का किरदार निभाते नजर आएंगे। दशहरे के दिन बाहुबली फेम साउथ के सुपरस्टार प्रभास रावण दहन करेंगे। इससे पहले भी अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता इस रामलीला में नजर आ चुके हैं।

ये नेता भी करेंगे मंच पर पाठ

फिल्मी एक्टर्स के साथ-साथ कई बड़े नेता भी रामलीला में इस बार मंच की शोभा बढ़ाएंगे। दिल्ली से सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी इस बार केवट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीँ मोदी सरकार में मंत्री फगन सिंह कुलस्ते निषादराज और अश्विनी चौबे महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। मोदी सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी लवकुश रामलीला में भजन गाते नजर आएंगे। इनके अलावा दिल्ली के पूर्व महापौर अवतार सिंह इस बार कुंभकरण, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके विजेंद्र गुप्ता राजा जनक और आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल अंगद का पाठ करते नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News