द्वारका में मस्जिद पर पथराव के मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने तब इसे अफवाह करार दिया था और कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।;

Update: 2020-06-15 23:51 GMT
नयी दिल्ली. दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-11 में एक मस्जिद पर कथित तौर पर पत्थर फेंकने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिकायत के अनुसार घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 27 फरवरी को भी इसी मस्जिद पर कथित पथराव हुआ था।

पुलिस ने तब इसे अफवाह करार दिया था और कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

Tags:    

Similar News