होटल में लगी आग, करीब 60 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
कड़कड़डूमा स्थित सूरजमल पार्क के होटल जिंजर में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दूसरी मंजिल पर स्थित बैंक्वेट हॉल की रसोई से लगी थी।;
नई दिल्ली। कड़कड़डूमा स्थित सूरजमल पार्क के होटल जिंजर में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दूसरी मंजिल पर स्थित बैंक्वेट हॉल की रसोई से लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। खतरा महसूस कर काफी लोग होटल की छत पर पहुंच गए थे। दमकल कर्मियों ने ऊपरी मंजिल से करीब 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। आनंद विहार थाना पुलिस घटना के मद्देनजर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया होटल जिंजर में दो मंजिल बेसमेंट है। इस होटल में ग्राउंड फ्लोर के अलावा आठ मंजिलें ऊपर बनी हुई हैं। सोमवार सुबह करीब 9.13 बजे होटल की दूसरी मंजिल की रसोई में अचानक से आग लग गई, जो वहां से फैलते हुए बैंक्वेट हॉल तक पहुंच गई। घटना के समय होटल में लगभग सवा सौ लोग मौजूद थे। इनमें गेस्ट और होटल स्टाफ भी शामिल हैं। होटल में आग की जानकारी मिलते ही कुछ लोग नीचे आ गए। जबकि करीब 60 लोग ऊपर की मंजिलों पर फंस गए।
होटल में धुंआ भर गया था, जिस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हुई। समय पर लोगों को बाहर निकाल लेने के कारण किसी को हॉस्पिटल ले जाने की जरुरत नहीं पड़ी। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। कुछ लोगों को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया तो वहीं कई लोगों को स्काई लिफ्ट के माध्यम से। सवा 10 बजे आग पर काबू पाया गया। हालांकि, कूलिंग का काम दिनभर चलता रहा।