दिल्ली: उपहार सिनेमाघर में लगी आग, लोगों को 1997 की आई याद- पढ़ें पूरी जानकारी

दिल्ली दमकल सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आज सुबह तड़के करीब 4.50 बजे फोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की जानकारी मिली।;

Update: 2022-04-17 06:15 GMT

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के उपहार सिनेमाघर (Uphaar cinema hall) में एक बार फिर से आग लग गई है। इस आग ने लोगों को 1997 की याद दिला दी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारियों (Officials) ने बताया कि उपहार सिनेमाघर (Cinema Hall) की बालकनी और एक मंजिल (Balcony And One Floor) पर लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। 


दिल्ली दमकल सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आज सुबह तड़के करीब 4.50 बजे फोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड की 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। अतुल गर्ग ने बताया कि 7.20 बजे तक टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग सिनेमाघर में मौजूद सीट, फर्नीचर और कबाड़ में लगी थी। आग किन कारणों से लगी है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। याद आई 1997 की घटना जानकारी के लिए आपको बता दें कि 13 जून 1997 में उपहार सिनेमाघर में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। 

इस घटना के संबंध में हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट से आरोपी सुशील अंसल और गोपाल अंसल को झटका लगा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट की 7 साल की सजा को निलंबित करने से साफ मना कर दिया था। ज्ञात हो कि सुशील अंसल और गोपाल अंसल समेत अन्य आरोपियों की याचिकाओं पर दिल्ली हाईखोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। बता दें कि ये सिनेमाघर 1997 से ही बंद है।

Tags:    

Similar News