Delhi Fire: राजधानी के दो अलग-अलग जगहों पर लगी भीषण आग, दो की मौत, तीन बुरी तरह झुलसे
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एक फायर सर्विस का कर्मचारी भी घायल हो गया। उसके पैर में चोट आई है। जिसे तुरंत इलाज के लिए आंबेडकर हॉस्पिटल भेज दिया गया। हॉस्पिटल भेजे गए दोनों घायलों का इलाज जारी है।;
Delhi Fire: दिल्ली में आज दो अलग-अलग जगहों से भीषण आग लगने की खबर सामने आई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। पहली आगजनी की खबर कीर्ति नगर से आई। यहां एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जिसमें दो लोग की जलकर मौत हो गई। जिसकी जानकरी दमकल विभाग में जानकारी दी है। दूसरी आग की घटना रोहिणी के सेक्टर 6 में स्थित अमेजन कंपनी के स्टोर रूम में आग लग गई।
जिस समय आग लगी उस समय स्टोर रूप में छह लोग मौजूद थे उनको बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। एक महिला आग से झुलस गई। जिसका इलाज अस्पताल में चल रही है। दोनों घटनाओं की जैसे ही दमकल विभाग सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया। पांच फ्लोर की इमारत में बालकनी के रास्ते से अन्दर मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान एक फायर सर्विस का कर्मचारी भी घायल हो गया। उसके पैर में चोट आई है।
जिसे तुरंत इलाज के लिए आंबेडकर हॉस्पिटल भेज दिया गया। हॉस्पिटल भेजे गए दोनों घायलों का इलाज जारी है। इससे पहले, बीते दिन सफदरजंग अस्पताल में चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में मामूली आग लग गयी थी। अधिकारी के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें अपराह्न एक बज कर 24 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली। अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित ओपीडी ब्लॉक के एक कमरे में आग लग गयी जिसका इस्तेमाल नर्सिंग कर्मी करते हैं। अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सात दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और जिसके बाद काबू पा लिया गया।