Delhi: द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, दो करोड़ की मांगी गई रंगदारी

हरिभूमि न्यूज, नई दिल्ली: द्वारका साउथ इलाके में दो करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के घर पर फायरिंग की गई। जहां इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। और पुलिस इस केस में क्राइम ब्रांच दो आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-02 06:46 GMT


राजधानी दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) इलाके में दो करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं देने पर एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बताया जाता है कि गैंगस्टर काला जठेडी (Gangster Kala Jathedi) और नरेश सेठी के नाम से उन्हें पहले भी धमकाया गया था। जनवरी में धमकी को लेकर पालम थाने (Palam Police Station) में केस दर्ज हुआ था। इस केस में क्राइम ब्रांच दो आरोपियों को अरेस्ट भी कर चुकी है। फायरिंग के बाद डीलर का परिवार दहशत में आ गया है।

मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी  

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता राजीव गोयल (Rajeev Goyal) सेक्टर 10 द्वारका में रहते हैं। वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। परिवार में माता, पिता, पत्नी, दो बच्चे और उनके भाई रहते हैं। रामफल चौक, पालम में इनका ऑफिस है। सोमवार दोपहर करीब पौने एक बजे उनके पास वाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को गैंगस्टर नरेश सेठी (Gangster Naresh Sethi) बताया और 2 करोड़ की रंगदारी की डिमांड की गई। रकम नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इसके बाद वे ऑफिस से अपने घर आ गए। उनके साथ पीएसओ जसबीर भी था। दोपहर लगभग पौने तीन बजे बाइक पर 3 लोग उनके घर के सामने पहुंचे। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इसके बाद उनके घर पर फायरिंग की गई। जिसमें एक गोली घर की पहली मंजिल पर लगे शीशे से पार हुई। हवाई फायरिंग करने के बाद एक पर्ची उनके घर में फेंकी गई। बदमाशों के चले जाने पर बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

Also Read: Delhi के नजफगढ़ में Metro से कटकर शख्स ने दी जान, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं

राजीव गोयल ने बताया कि फेंकी गई पर्ची में संदीप उर्फ काला जठेडी, मनप्रीत उर्फ शूटर और सोनीपत जेल लिखा हुआ है। इससे पहले 30 जनवरी को भी उनके ऑफिस पहुंचे दो लोगों ने नरेश सेठी और काला जठेडी के नाम पर दो करोड़ रुपए मांगे थे। रंगदारी के इस मामले को लेकर पालम थाने में केस दर्ज था, जिसमें क्राइम ब्रांच (Crime Branch) दो लोगों को पकड़ चुकी है। पीड़ित ने बताया कि इस केस के बाद उन्हें सुबह शाम के लिए पुलिस की ओर से पीएसओ मुहैया करवाया गया था।

Tags:    

Similar News