झगड़े के दौरान की फायरिंग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में झगड़े के दौरान फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।;

Update: 2021-01-17 02:42 GMT

नई दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में झगड़े के दौरान फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक कुलदीप और सुमित का इलाके के रहने वाले घोषित बदमाश मनोज भाटिया से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। लोगों ने उनको शांत कराकर वहां से भेज दिया। शाम करीब आठ बजे कुलदीप अपने साथियों के साथ मनोज के पास पहुंचा और उसने उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि गोली मनोज को लगी नहीं। इसके बाद वह मौके से भाग गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News