Satyendar Jain चक्कर खाकर तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे, डीडीयू अस्पताल में भर्ती

दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बाथरूम में चक्कर खाकर गिरे हैं। उन्हें चोटें लगी हैं। इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...;

Update: 2023-05-25 06:05 GMT

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) आज सुबह तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बाथरूम में चक्कर आने की वजह से गिर गए। उन्हें चोटें लगी हैं। इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि तिहाड़ जेल परिसर के सेल नंबर 7 में बंद सत्येंद्र जेल गुरुवार सुबह करीब छह बजे बाथरूम में गिर गए। उनका डीडीयू हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया गया है। यहां पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। साथ ही, जैन अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

रीढ़ की हड्डी की परेशानी से जूझ रहे सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) रीढ़ की हड्डी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसका ऑपरेशन भी होना है। इसी परेशानी की वजह से वह कमर में बेल्ट पहनते हैं। रीढ़ की हड्डी की दिक्कत के चलते ही बीते कुछ दिनों पहले भी उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भी इलाज के लिए लाया गया था। पिछले एक साल के दौरान उनका 35 किलो वजन कम हो गया है।

बीते 18 मई को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जैन की बिगड़ती तबीयत का हवाला दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं। जैन का वजन पिछले एक साल में 35 किलो घट गया है। वहीं, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।

Also Read: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज, ED ने कोर्ट में कहा- बेल दी तो गवाहों की जान को खतरा

सत्येंद्र की तबीयत को लेकर CM केजरीवाल चिंतित  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट कर कहा था कि मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंहकार और अत्याचार को देख रहे हैं और इन लोगों को भगवान माफ नहीं करेंगे। इस लड़ाई में जनता हमारे साथ खड़ी हुई है।

Tags:    

Similar News