मनीष सिसोदिया ने देश के नाम लिखा जेल से खुला खत, BJP को घेरते हुए लगाए कई आरोप

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शिक्षा की राजनीति बनाम जेल की राजनीति शीर्षक से एक खुला पत्र लिखा है।;

Update: 2023-03-10 04:03 GMT

शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। धनशोधन के मामले में गुरुवार को 8 घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया। अभी सिसोदिया फिलहाल जेल में ही हैं।

मनीष सिसोदिया ने लिखा खुला खत

तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता ने जेल में रहते हुए शिक्षा की राजनीति बनाम जेल की राजनीति शीर्षक से एक खुला पत्र लिखा। सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा कि शिक्षा की राजनीति से भाजपा की समस्या यह है कि वह राष्ट्र का निर्माण करती है न कि नेताओं का। इसके साथ ही सिसोदिया ने पत्र में कहा कि शिक्षा की राजनीति कोई आसान काम नहीं है। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में भले ही जेल की राजनीति की जीत हो लेकिन भविष्य शिक्षा की राजनीति का है।

स्कूल और कॉलेज चलाना मुश्किल काम

इस पत्र में सिसोदिया ने कहा कि अत्याधुनिक स्कूल और कॉलेज खोलने और चलाने की तुलना में राजनीतिक विरोधियों को धमकी देकर सरकार या सरकार चलाने के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को जेल में डालना आसान है। शिक्षा के लिए माता-पिता, बच्चों और शिक्षकों को प्रेरित करना एक मुश्किल काम है।

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में स्कूल की हालत बदहाल हैं, लेकिन उनके मुख्यमंत्री अब शिक्षा के लिए टेलीविजन पर बड़े-बड़े विज्ञापन देने के लिए मजबूर हैं। साथ ही कहा कि भविष्य शिक्षा की राजनीति का है।

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। शुक्रवार को बेल पर सुनवाई है। मनीष छूट जाते तो, अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है मनीष को हर हालत में अंदर रखना।

Tags:    

Similar News