दिल्ली-एनसीआर में बड़ी ठगी का मामला, 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
नोएडा साइबर पुलिस ने बताया कि आरोपियों में पांचों के नाम रोहित, कृष्णपाल, इंद्र कुमार, मयंक तिवारी और अमित के नाम से पहचान हुई है। यह पांचों ज्यादा पढ़े लिखे है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।;
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर देशभर में लाखों लोगों को करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नोएडा साइबर पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 27 मोबाइल, पीड़ितों के नाम लिखे 16 रजिस्टर, 4 लैपटॉप, एक वाइफाइ राउटर, दो चैक बुक, 3 मुहर, 4 बैंक खाते की बुक बरामद की है।
यह आरोपी लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठग लिया करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा साइबर पुलिस ने बताया कि आरोपियों में पांचों के नाम रोहित, कृष्णपाल, इंद्र कुमार, मयंक तिवारी और अमित के नाम से पहचान हुई है। यह पांचों ज्यादा पढ़े लिखे है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, साइबर थाना पुलिस को लोगों द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान के आरोपियों का काला चिठ्ठा सामने आया। यह आरोपी नोएडा के सेक्टर 3 और गाजियाबाद के कुछ इलाकों मे फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ठगी कर रहे थे।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गरीब और बेरोजगारों को ज्यादा शिकार बनाते थे क्योंकि वह आसानी से झांसे में आ जाते थे। उनको नौकरी और लोन के नाम पर ठग लिया करते थे। इन्होंने बताया कि अभी तक वह कई राज्यों में वारदात को अंदाज दे चुके है।