नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने ऐसे प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है जोकि कोरोना काल में नौकरी के नाम पर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम पारुल जावा और नरेश कुमार है। पुलिस की माने तो आरोपी पारुल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीसीए की पढ़ाई की हुई है।;

Update: 2021-01-09 02:48 GMT

नई दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने ऐसे प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है जोकि कोरोना काल में नौकरी के नाम पर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम पारुल जावा और नरेश कुमार है। पुलिस की माने तो आरोपी पारुल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीसीए की पढ़ाई की हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

डीसीपी (ईस्ट) दीपक यादव ने बताया कि गत पांच जनवरी को मधु झा ने शकरपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि गत 21 दिसंबर को वह मधुबन रोड पर स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी में टिकटिंग एंड पैसेंजर हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर इंटरव्यू देने गई थी। यहां उसे एचआर हेड व अन्य कर्मचारी मिले। नौकरी देने के नाम पर उससे पहले साढ़े छह हजार रुपए की मांग की।

पूछने पर उसे बताया कि यह रुपए उसे सैलरी के साथ रिफंड मिल जाऐगे। इस पर मधु राजी हो गई। बाद में एजेंसी ने मधु से आठ हजार रुपये मांगे। रुपये मांगने का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा सिर्फ बहाने अलग बनाये गए। बार-बार रुपये मांगने पर मधु को शक हुआ तो वह सीधे उनके ऑफिस पहुंची। वहां पहुंचने के बाद उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि वहां कोई ऑफिस ही नहीं है।

उसकी तरह यहां ठगे गए और लोग भी आए हुए थे। पुलिस ने मधु की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने सेक्टर 63 नोएडा में एक नया ऑफिस खोला है। वहीं से वे अपने धंधे को ऑपरेट कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वे विज्ञापन के लिंक शेयर करते थे। कोई उनसे संपर्क करता तो वे उसे इंटरव्यू के लिए बुला लेते और अलग अलग बहाने से रुपये हड़पने के बाद ऑफिस बदल लेते थे।

Tags:    

Similar News