शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में की थी दोस्त की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
सराय रोहिल्ला इलाके में गत दिनों हुए एक मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। सभी मृतक के दोस्त बताये गये हैं।;
नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला इलाके में गत दिनों हुए एक मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। सभी मृतक के दोस्त बताये गये हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब पीने के दौरान इनका मृतक से झगड़ा हुआ था। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार वारदात नौ दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे सामने आई थी।
30 वर्षीय युवक को ईंट व पत्थरों से कुचला गया था। कॉल के समय वह जिंदा था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा था। मृतक का नाम अजय पता चला था। उसके भाई ने पुलिस को बताया था कि अजय अपने दोस्त समीर उर्फ अंशु के साथ एक दिन पहले शाम करीब छह बजे निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। केस में अरेस्ट किये गये आरोपियों के नाम समीर उर्फ अंशु, शिव कुमार, लोकेश और अमित कुमार है।