ट्रिपल मर्डर: गाजियाबाद के लोनी में बदमाशों ने एक परिवार पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाज़ियाबाद जिले (Ghaziabad District) के लोनी क्षेत्र (Loni Area) में बीती रात बदमाशों (Gangsters) द्वारा एक परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारने का मामला सामने आया।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाज़ियाबाद जिले (Ghaziabad District) के लोनी क्षेत्र (Loni Area) में बीती रात बदमाशों (Gangsters) द्वारा एक परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारने का मामला सामने आया।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने एक ही परिवार क चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अमित पाठक, एसएसपी गाज़ियाबाद ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित की हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हमले में घायल एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।