NEET में फेल होने से दुखी छात्रा ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान, जानिए पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी में एक छात्रा ने नीट एग्जाम में फेल होने से दुखी होकरआत्महत्या कर ली। कल ही नीट का रिजल्ट घोषित हुआ था।;
ग्रेटर नोएडा (Grater Noida) के सेक्टर 151 (Sector, 151) में स्थित जेपी अमन सोसाइटी में एक 22 साल की छात्रा ने 13वीं मजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना आज सुबह की है। छात्रा नीट (NEET) में फेल होने से दुखी थी। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। छात्रा कि शिनाख्त संपदा चौधरी पुत्री अनुज चौधरी, निवासी टावर 5, जेपी अमन सोसाइटी के रूप में हुई है। घटना के बाद सोसाइटी में हडकंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सोसाइटी के टावर 7 के लॉन में एक युवती का शव पड़ा मिला। शव को देखते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त संपदा चौधरी पुत्री अनुज चौधरी, निवासी टावर 5, जेपी अमन सोसाइटी के रूप में की। परिवारीजनों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला चला कि संपदा ने इसी साल नीट की परीक्षा दी थी। इसमें वो फेल हो गई थी। फेल हो जाने से वो बेहद दुखी थी और डिप्रेशन में चली गई थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा टावर 5 की रहने वाली थी, लेकिन उसने आत्महत्या टावर 7 से कूदकर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कि कार्यवाई शुरू कर दी है। हालांकि, परिवार कि ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना के बाद सोसाइटी में सनसनी फैल गई है।
कल ही घोषित हुआ था नीट का रिजल्ट
नीट यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, इसी परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स को MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। नीट एग्जाम करने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की होती है। NTA ने कल बुधवार को ही 17 जुलाई को आयोजित नीट का रिजल्ट घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 17.64 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें से 9.93 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं।