Noida की किशोरी को Online Game खेलते-खेलते हुआ प्यार, घर से गुस्सा होकर भागी पंजाब

नोएडा की 12वीं क्लास की छात्रा किसी बात से नाराज होकर घर से भाग गई। पुलिस ने लुधियाना से किशोरी को बरामद किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-09-14 06:37 GMT

ग्रेटर नोएडा (Grater Noida) की एक 12वीं की छात्रा (Student) घरवालों से नाराज होकर घर से भाग गई। छात्रा घर से कुछ सामान लाने के लिए बाजार गई थी, फिर लौटी ही नही। घरवालों ने अपहरण (Kidnapping) की आशंका पर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी और युवती को पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiyana) से बरामद किया। मामला प्रेम प्रसंग (love affair) का निकला, साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए।

मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसायटी (Gaur City-2 Society) का है। यहां के इलेवन्थ एवेन्यू में रहने वाली 17 साल की एक छात्रा अचानक गायब हो गई। छात्रा दुकान से किताब लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस ही नहीं आई। जब युवती काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी, तो घरवालों ने अपहरण की आशंका जताते हुए बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार ने एक युवक पर अपहरण करने का शक भी जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, युवती की खोजबीन शुरू कर दी। मामले की जांच करते समय कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

पुलिस ने बताया कि छात्रा एक साल पहले ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलते समय लुधियाना के एक युवक के साथ संपर्क में आई थी। इसके बाद युवती को युवक से प्रेम हो गया और दोनों की मोबाइल पर लगातार बातें भी होने लगीं। 10 सितम्बर की शाम को युवती घर वालों की किसी बात से नाराज होकर घर से भाग गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने युवती को ढूंढना शुरू किया तो युवती की आखिरी लोकेशन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की निकली। इसके बाद मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने मंगलवार शाम युवती को लुधियाना से बरामद कर लिया।

Tags:    

Similar News