दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ला रही है ये निति, बैन होगी डीजल वाहनों की एंट्री!
राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार(kejriwal Government) प्रदूषण (Pollution) से निपटने को लेकर कई योजना पर काम कर रही है। लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ लगते नहीं दिख रही है।;
राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार(kejriwal Government) प्रदूषण (Pollution) से निपटने को लेकर कई योजना पर काम कर रही है। लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ लगते नहीं दिख रही है। इसी बीच अब दिल्ली परिवहन विभाग( Delhi Transport Dept) ने नवंबर से फरवरी तक दिल्ली में भारी मोटर वाहनों सहित वाणिज्यिक डीजल वाहनों (Commercial Diesel Vehicles) के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है।
यह योजना प्रदूषण नियंत्रण अभियान(Pollution Control Campaign) के तहत बनाई गयी है। आमतौर पर नवंबर या दिसंबर में ट्रकों से लेकर मिनी टेंपो तक ऐसे वाहनों के प्रवेश पर केवल 15-20 दिनों के लिए रोक लगाई जाती है। इस संबंध में एक प्रस्ताव परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को मंजूरी के लिए भेजा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर साल पीएम 2.5/पीएम 10 के स्तर में वृद्धि या वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी निर्देशों या नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
इसलिए, इस साल, परिवहन विभाग(Transport Dept) ने वायु गुणवत्ता स्तर ( Air Quality Level) खराब होने से पहले निवारक कदम उठाए हैं। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 70,000 से 80 हजार के बीच ट्रक प्रतिदिन राजधानी में प्रवेश करते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार शहर में जिन वाहनों को अनुमति दी जाएगी उनमें सीएनजी से चलने वाले वाणिज्यिक वाहन हैं। जिसमें ई-ट्रक, सब्जियां, फल, अनाज, अंडे, बर्फ, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों जैसे आवश्यक सामान ले जाने वाले सभी ट्रक शामिल है।