Greater Noida Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपियों के पैर में लगी गोली, दोनों गिरफ्तार
Greater Noida Encounter: मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने बैंक से लूटी गई रकम, नकली नोट अवैध हथियार आदि बरामद किया है।;
ग्रेटर नोएडा के एक बैंक की शाखा में हुई लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने बैंक से लूटी गई रकम, नकली नोट अवैध हथियार आदि बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि बीटा- दो थाने की पुलिस बुधवार की रात को सिग्मा गोल चक्कर के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए, जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों पुलिस पर गोली चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित नामक बदमाश के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसका साथी मौके से भाग गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे पुलिस को एटीएस गोल चक्कर के पास फरार बदमाश दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पार्टी गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो कथित तौर पर बैंक लूट में शामिल अनुज कुमार दुबे के पैर में लगी। वह नोएडा के सेक्टर-45 में रहता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उक्त बदमाश ने लूटी गई रकम में से 40 हजार रुपये सेक्टर-18 के एक बैंक में जमा कराया है, जिसे पुलिस फ्रीज कर रही है।