जीएसटी कंपनी को 200 करोड़ का चूना लगाने वाले छह ऑपरेटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने वैट और जीएसटी डिपार्टमेंट को 200 करोड़ का चूना लगाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीएसटी डिपार्टमेंट में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नौकरी करते थे।;

Update: 2021-01-31 18:05 GMT

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने वैट और जीएसटी डिपार्टमेंट को 200 करोड़ का चूना लगाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीएसटी डिपार्टमेंट में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नौकरी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम शैलेश कुमार (29), संदीप सिंह नेगी (30), विवेक कुमार (42), हरीश चंद गिरीश (45), गौरव रावत (33) और मनोज कुमार (41) है।

पुलिस की माने तो आरोपी दूसरे लोगों के आधार और पैन कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी कंपनियां बनाकर 1000 हजार करोड़ से अधिक की लेनदेन कर चुके थे। आरोपी वैट और जीएसटी डिपार्टमेंट में होने की वजह से अच्छी तरह जानते थे कि कैसे ‌जीएसटी डिपार्टमेंट को चूना लगाया जा सकता है।इतना ही नहीं आरोपियों ने टैक्स चोरी करने के अलावा कईं सौ करोड़ का रिफंड भी जीएसटी डिपार्टमेंट से ले लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News