Delhi: सचिवालय में हस्तशिल्प कलाकारों को मिला सम्मान, Kejriwal बोले- रोजगार पैदा करने में बड़ी भूमिका

हस्तशिल्प कला (Handicraft Art) को अपना करियर बनाने वाले शिल्पकारों को मंगलवार को उनकी बेहतरीन कलाकारी का सम्मान मिला। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 कलाकारों को स्टेट अवार्ड और स्टेट मेरिट अवार्ड दिया।;

Update: 2023-06-13 16:14 GMT

हस्तशिल्प कला (Handicraft Art) को अपना करियर बनाने वाले शिल्पकारों को मंगलवार को उनकी बेहतरीन कलाकारी का सम्मान मिला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सचिवालय (Secretariat) में हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 कलाकारों को स्टेट अवार्ड और स्टेट मेरिट अवार्ड 2020 व 2021 देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। ऐसे में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने में हस्तशिल्प कला बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि सरकार भी हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्साहित करे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर सरकार शिल्पकारों को आर्थिक मदद के साथ उनको स्किल ट्रेनिंग दे देती है तो हस्तशिल्प के क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार पैदा हो सकता है। दिल्ली सरकार इस दिशा में काम करेगी। दिल्ली में हजारों हस्तशिल्प कलाकार हैं। सभी को एक मंच पर लाने के लिए जल्द योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  कलाकारों को स्टेट अवार्ड के तहत 30 हजार और स्टेट मेरिट अवार्ड के तहत 20 हजार के चेक के साथ अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए

हस्तशिल्प कलाकारों को सम्मानित कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मैं दिन-रात यही सोचता हूं कि लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाए। मैं सोचता हूं कि अगर सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहन मिले तो यह रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। दिल्ली सरकार अपने हस्तशिल्प कलाकारों को दिल्ली हाट जैसे स्थानों पर अपना प्रोडक्ट प्रदर्शित करने के लिए जगह देती है। साथ ही उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी करती है।

जल्द ही बैठक कर कलाकारों को लेकर बनाया जाएगा प्लान  

सरकार की जानकारी में दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा हस्तशिल्प कलाकार हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे युवा कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य जरूर कर रहे हैं। अगर हम विज्ञापन के जरिए सभी कलाकारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो दिल्ली में करीब 2 लाख कलाकार मिल जाएंगे। अगर इन कलाकारों की रचनात्मकता को ही उनका रोजगार बना दिया जाए तो उन्हें रोजगार भी मिलेगा और उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी। हम इस दिशा में कार्य करेंगे और जल्द ही बैठक कर इस पर प्लान बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल करेंगे शक्ति प्रदर्शन, रामलीला मैदान में होगी महारैली

Tags:    

Similar News