केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी नूतन गोयल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके के पात्र सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों से टीके को लेकर कोई भी संशय नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके सुरक्षित हैं। आप लोग आगे आकर टीके लगवाएं और इस गंभीर बीमारी से खुदको सुरक्षित करें।;
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Minister Dr Harshvardhan) और उनकी पत्नी ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट (Delhi Heart And Lung Institute) में कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज़ (Covaxine Second Dose ) लगवाई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अभी जो मामले बढ़ रहे हैं उसे लेकर मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप कोविड उपयुक्त व्यवहार को गंभीरता से लें और वैक्सीन लगवाने को जन आंदोलन के रूप में विकसित करने में मदद करें।
आपको बता दें कि भारत में बुजुर्गों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 से 59 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक मार्च से कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। यहां डॉ. हर्षवर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया। उन्हें कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी टीके की खुराक ली।
दोनों ने इससे पहले दो मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके के पात्र सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों से टीके को लेकर कोई भी संशय नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके सुरक्षित हैं। आप लोग आगे आकर टीके लगवाएं और इस गंभीर बीमारी से खुदको सुरक्षित करें।