सत्येंद्र जैन का दावा - दिल्ली में कोरोना का पीक हो गया कम
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना के पीक को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अब कोरोना का पीक कम हो गया है। अब दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम आ रहे हैं।;
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना के पीक को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अब कोरोना का पीक कम हो गया है। अब दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम आ रहे हैं। इसका मतलब है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी देखी गई है।
पॉजिटिविटी रेट में आई कमी
सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में पहली बार पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में 5 प्रतिशत से भी ज्यादा की कमी आई है। हालांकि दिल्ली में मौतों की बात पर सत्येंद्र जैन का कहना है कि पिछले महीने दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई थी। इस वजह से दिल्ली में मौतों की संख्या भी बढ़ी। लेकिन अब दिल्ली में मौतों की संख्या में कमी आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मौतों के आंकड़ें 15 दिनों बाद आते हैं। ऐसे में दिल्ली में अभी की रिपोर्ट 15 दिनों बाद आएगी। इससे पता लग जाएगा कि दिल्ली में अब मौतों की संख्या में भी कमी आई है।
दिल्ली में तीन लाख के करीब पहुंचे आंकड़ें
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं। दिल्ली में अभी तक कोरोना के 2 लाख 95 हजार 236 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी दिल्ली में काफी बेहतर देखी जा रही है। दिल्ली में अभी तक 2 लाख 66 हजार 935 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि अभी तक दिल्ली में 5 हजार 581 लोगों की मौत हो चुकी है।