Delhi: अस्पताल कर्मचारियों का भी नहीं चलेगा स्टाफ, लाइन में लगकर कराना होगा इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
Delhi: स्टाफ के नाम पर किसी भी व्यक्ति को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी लाइन लगाकर अपनी बारी आने पर डॉक्टर को दिखाना होगा।;
Delhi: स्टाफ के नाम पर किसी भी व्यक्ति को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। जिस प्रकार से सभी आम लोग लाइन में लगकर अपनी बारी के हिसाब से अपना इलाज कर रहे हैं, उसी प्रकार से अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी लाइन लगाकर अपनी बारी आने पर डॉक्टर को दिखाना होगा। यह निर्देश मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब वह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, तो अस्पताल में मौजूद कुछ मरीजों ने इस बात की शिकायत की कि अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारी स्टाफ के नाम पर लोगों को लाइन तोड़कर डायरेक्ट डॉक्टर के पास दिखाने ले जाते हैं, जिसकी वजह से लाइन में लगे आम नागरिकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरंत अस्पताल प्रशासन को इस बात के निर्देश दिए कि स्टाफ के नाम पर किसी भी व्यक्ति को कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सख्त निर्देश देते हुए अस्पताल प्रशासन को कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत दोबारा से हमें मिली, तो फिर हम अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले 2 करोड़ लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक समान है। चाहे वह एक आम नागरिक हो या अस्पताल प्रशासन में कार्यरत कोई कर्मचारी हो, सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में शुरू कराई गई दर्जनों स्वास्थ्य सेवाएं जो दिल्ली के लाखों लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं, वह सुचारू रूप से चल रही है या नहीं इस बात को सुनिश्चित करने के लिए लगातार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- Delhi: दिल्ली में 9 साल की बच्ची का अपहरण कर की हैवानियत, हत्या कर नहर में फेंकी लाश
इसी सिलसिले में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल एवं कड़कड़डूमा कोर्ट के निकट स्थित डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। भारद्वाज ने अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से बात की और हमेशा की तरह अस्पताल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की।