दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से मिली राहत, देर रात हुई जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहावना
राजधानी में कई दिनों से लोग गर्मी और उमस झेल रहे थे लेकिन देर रात दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार बारिश ने राहत दी।;
राजधानी में कई दिनों से लोग गर्मी और उमस झेल रहे थे लेकिन देर रात दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार बारिश ने राहत दी। शनिवार रात से चल रही हवाओं के बाद एनसीआर में यह मानसून की पहली बौछारें थी। अभी भी आसमान में बादल के साथ तड़के जोरदार बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी के साथ अब भी जारी है। मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 4 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी, जिससे तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है। राजधानी में आज पारा 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। फिलहाल शहर में हल्की-हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं।
आज भी हो सकती है तेज बारिश
दिल्ली में आसपास के इलाकों में रविवार को भी तेज बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार गरज और चमक के साथ ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।