दिल्ली में हाई अलर्ट, तहरीक-ए-तालिबान ने भेजा धमकी भरा ई-मेल, बाजारों में चला तलाशी अभियान
राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) पर एक बार फिर से आतंकी खतरा मंडरा रहा है। तहरीक-ए-तालिबान की इंडिया सेल (Tehreek-e-Taliban's India Cell) ने दिल्ली में हमले की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है।;
राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) पर एक बार फिर से आतंकी खतरा मंडरा रहा है। तहरीक-ए-तालिबान की इंडिया सेल (Tehreek-e-Taliban's India Cell) ने दिल्ली में हमले की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है। तहरीक-ए-तालिबान इंडिया संगठन का सदस्य होने का दावा करने वाले एक शख्स ने कई न्यूज चैनलों को धमकी भरे मेल भेजे हैं।
उन्होंने मेल पर लिखा है कि दिल्ली में जल्द ही एक बड़ा बम ब्लास्ट होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से साझा की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि इस बात का पता लगा रहे हैं कि मेल किसने भेजा था। यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली में धमाके की चेतावनी दी गई है, लेकिन एनसीआर से सटे यूपी के इलाकों में पुलिस अलर्ट कर दी गई है।
वही दिल्ली पुलिस ने सरोजिनी मार्केट ( Sarojini Nagar Market) समेत कई बाजारों में तलाशी अभियान भी चलाया। सरोजिनी नगर मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए पिछले दिन तड़के दुकान बंद कर दी। पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही ई-मेल में भेजी गई सामग्री को लेकर पुलिस अलर्ट भी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल ही में भोपाल में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने खुलासा किया है कि भारत के 9 राज्यों में आतंकी हमले का खतरा है। यहां आतंकी सक्रिय हैं और वे कभी भी हमले को अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल सभी जिला डीसीपी (District DCP) को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।