नोएडा हाइवे पर घोड़ों की रेस, मामला दर्ज, नौ लोग हिरासत में लिये गये
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास के पास दर्जनों की संख्या में लोगों ने बिना अनुमति घोड़ों की रेस का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी हुई।;
उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के दादरी थाना क्षेत्र के दादरी बाईपास के निकट मंगलवार की सुबह बिना अनुमति के दर्जनों लोगों ने घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास के पास दर्जनों की संख्या में लोगों ने बिना अनुमति घोड़ों की रेस का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी हुई।
दादरी बाईपास पर लोगों द्वारा घोड़ों की रेस की सूचना मिली। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, महामारी और पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। दो घोडों के मालिकों की पहचान कर ली गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा : ग्रेटर नोएडा एडिशनल DCP विशाल पांडेय pic.twitter.com/jaoDjVmvfX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2020
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया गया कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से बिना अनुमति के दादरी बाईपास के पास घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया है। अधिकारी ने बताया कि इस बाबत बबन, कासिम, अरशद, साजिद, फुरकान, शाहरुख , आस मोहम्मद, हसन और यासीन को हिरासत में लिया गया है और इनके कब्जे से दो थ्री व्हीलर, एक इको गाड़ी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।