स्टेडियम में कुत्ते को टहलाना IAS दंपति को पड़ा भारी, गृह मंत्रालय के ट्रांसफर से पति-पत्नी के बीच आई दूरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagaraj Stadium) में अपने कुत्ते को टहलाने के मामले में आईएएस संजीव खिरवार ( IAS Sanjeev Khirwar) और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा (Rinku Dugga) पर गाज गिरी है।;

Update: 2022-05-27 06:53 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagaraj Stadium) में अपने कुत्ते को टहलाने के मामले में आईएएस संजीव खिरवार ( IAS Sanjeev Khirwar) और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा (Rinku Dugga) पर गाज गिरी है। आईएएस दंपति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देर शाम दोनों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है।

गृह मंत्रालय ( Union Home Ministry) ने संजीव खिरवार का लद्दाख और उनकी पत्नी का अरुणाचल प्रदेश में तबादला कर दिया है। इस बात की जानकारी एमएचए के कार्यालय ने दी। इससे पहले मंत्रालय ने त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में संजय खिरवार और उनकी पत्नी पर एक समाचार रिपोर्ट के खुलासे पर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने बाद में शाम को वास्तविक स्थिति पर गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को एक रिपोर्ट सौंपी थी।

मीडिया की रिपोर्ट में लिखा गया था। "त्यागराज स्टेडियम में निर्धारित समय से पहले ही खेल गतिविधियों को बंद कर दिया जाता है ताकि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते को वहां टहलने के लिए ले जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एथलीटों और उनके माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके प्रशिक्षण के जल्दी समाप्त होने का कारण यह है कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को वहां लगभग आधे घंटे तक टहलाते हैं।

हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस आरोप को पूरी तरह झूठा बताया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था, 'एक अखबार की खबर से हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ खेल सुविधाएं जल्दी बंद की जा रही हैं, जिससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार (Government of Delhi) की सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुला रखा जाए।

संजीव खिरवार कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं काम

संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में दिल्ली के राजस्व आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनके अधीन दिल्ली के सभी जिला मजिस्ट्रेट काम करते थे। इसके साथ ही वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। उन्होंने अर्थशास्त्र में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने चंडीगढ़ में एसडीएम के रूप में अपना करियर शुरू किया था। दिल्ली के साथ-साथ उन्होंने गोवा अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और भारत सरकार (Government of India) में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। 

Tags:    

Similar News