HSRP Number Plate: अगर आपने हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाया है, तो इतने का चालान भरने के लिए हो जाइये तैयार
HSRP Number Plate : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हाईसिक्योरिटी लगवाने का फैसला दिल्ली सरकार का नहीं है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का है।;
अगर अपके वाहन पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है तो आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है। हाईसिक्योरिटी नंबर नहीं लगाने पर 11 हजार रुपये तक का चालान हो सकता है। वहीं दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हाईसिक्योरिटी लगवाने का फैसला दिल्ली सरकार का नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट का है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट 2012 में आदेश दिया था। इस आदेश में दिल्ली के सभी वाहन का नंबर पर हाईक्योरिटी होगी। ऐसे में दिल्ली के लोगों ने हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट और रंगीन स्टीकर की होमडिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने शुरू कर दिये हैं। महीने भर के अंदर करीब 900 वाहन मालिक नंबर नंबर प्लेट की होमडिलीवरी के लिए ऑर्डर आ चुके हैं।
इन पिन कोड पर नंबरों पर पाये सुविधा
नोएडा में छह और ग्रेटर नोएडा में पांच पिन कोड पर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए लोगों को घर बैठे सुविधा मिल रही है। नोएडा-201303, 201307, 201313, 201301, 201309, 201006, ग्रेटर नोएडा-201310, 201312, 201306, 201305, 20130 इन पिन कोड नंबर पर सुविधा उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com इस वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। कंपनी ने लगभग सवा महीने पहले होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की कर थी। इसमें चार चक्के के वाहन के लिए 250 रुपये और दोपहिया वाहन के लिए 125 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा।
1000 के करीब लोगों ने लगवाये नंबर प्लेट
घर पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट की डिलीवरी के लिए 100 से अधिक लोगों की टीम को लगाया गया है। रोजमार्टा के एजीएम ऑपरेशन्स राधा कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन करने वाले 900 लोगों में से ज्यादातर के वाहन में नंबर प्लेट लगवा दी गई है। कुछ आवेदकों ने हाल में ही आवेदन किया है, जिनके घर जाकर वाहन में नंबर प्लेट लगवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के शहरी क्षेत्र को कवर करने के साथ ही ग्रामीण इलाके में भी होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है। एक से डेढ़ महीने में पूरे जिले में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट और रंगीन स्टीकर की होम डिलीवरी सुविधा शुरू हो जाएगी।