आईएमएस में नशा विरोधी जागरूकता का कार्यक्रम, नशा सेवन के दुष्परिणामों पर की गयी चर्चा
IMS NOIDA: शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नशा सेवन के दुष्परिणामों पर चर्चा की गयी।;
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नशा सेवन के दुष्परिणामों पर चर्चा की गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधे का हुआ वितरण, प्रतियोगिता का भी आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि धूम्रपान एवं नशा पान का सेवन टीबी एवं अन्य कई सारी नुकसानदायक बीमारियों की जड़ है। कैंसर जैसी बीमारी भी तम्बाकू के सेवन से ही होती है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े व सांस की नली के कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है। दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े के कैंसर के मरीज की संख्या ज्यादा है, जिसका मुख्य कारण अत्यधिक धूम्रपान करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों से खैनी, जर्दा एवं पान मसाला के साथ-साथ किसी भी प्रकार के नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में बीबीए छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन, निदेशिका ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
वहीं संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम की संयोजक बर्षा छबारिया ने बताया कि धूम्रपान एवं नशापान के दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि आईएमएस इस कैम्पेन से स्थानीय लोगों को धूम्रपान एवं नशा पान से होने वाली गंभीर बीमारी से बचाव एवं तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान से रूबरू काराया।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में आईपीआर कार्यशाला का आयोजन, बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर हुई चर्चा