बीजेपी विधायक ने मारे सफाई कर्मी को थप्पड़, आप ने कहा निगम चुनाव हारने का लिया जा रहा बदला

भाजपा विधायक अभय वर्मा पर दिल्ली में सफाई कर्मी को पीटने का आरोप लगा है। कुलदीप वर्मा ने घटना का वीडियो जारी करते हुए कहा कि निगम चुनाव में हार का बदला सफाई कर्मियों से लिया जा रहा है। पढ़िए पूरा विवाद...;

Update: 2022-12-29 13:27 GMT

दिल्ली में भाजपा विधायक द्वारा सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा पर सफाई कर्मी के साथ गाली-गलौज करने और पीटने का आरोप लगाया है।

"निगम चुनाव हारने का बदला ले रही बीजेपी"

आप विधायक कुलदीप वर्मा ने बीजेपी विधायक अभय वर्मा का वीडियो जारी करते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि सत्ता में रह चुकी बीजेपी ने सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया था। वहीं अब जब बीजेपी निगम चुनाव हार चुकी है तो इसका इंतकाम दिल्ली के सफाई कर्मियों से लिया जा रहा है। कुलदीम वर्मा ने वजह बताते हुए कहा कि लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने सफाई कर्मी से सार्वजनिक शौचालय के बगल के कमरे की चाबी मांगी थी। लेकिन किसी कारण सफाई कर्मी उन्हें चाबी नहीं दे सका, इस कारण से विधायक ने उसे पीट दिया।


मामले में आप की वरिष्ठ नेता राखी बिड़लान ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेंगी और अभय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। बीजेपी की हरकतें दिखाती हैं कि पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। दलितों को सिर्फ एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। हालात कैसी भी हों, एक राजनेता किसी के साथ हिंसक व्यवहार नहीं कर सकता। 

Tags:    

Similar News