सोशल मीडिया पर युवती से अश्लील बात करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली के जगतपुरी थाना इलाके में एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक युवक पर छेडछाड़ का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपी फेसबुक पर उससे दोस्ती करने के लिए दबाब डाल रहा है। इतना ही नहीं आरोपी अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो भी युवती को भेज रहा है।;

Update: 2021-02-13 19:10 GMT

नई दिल्ली के जगतपुरी थाना इलाके में एक युवती ने सोशल मीडिया पर एक युवक पर छेडछाड़ का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपी फेसबुक पर उससे दोस्ती करने के लिए दबाब डाल रहा है। इतना ही नहीं आरोपी अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो भी युवती को भेज रहा है।

आरोपी यहीं नहीं रूका उसने युवती के फोटो के साथ छेड़छाड़ की और दोस्ती न करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय मधु (बदला हुआ नाम) जगतपुरी इलाके में सपरिवार रहती है। कुछ दिनों पहले मधु के फेसबुक अकाउंट पर गुर्जर वंश नामक एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। मधु ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।

गत छह फरवरी से आरोपी ने मधु को परेशान करने के अलावा उस पर दोस्ती करने के लिए दबाब बनाने लगा। साथ ही आरोपी ने मधु के फेसबुक अकाउंट से फोटो उठाकर उनके साथ छेड़छाड़ की और वह उसको भेजने लगा। बातचीत करने से मना करने पर आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी।

Tags:    

Similar News