Jahangir Puri Violence : एक ही समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी पर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कही ये बात
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman birth anniversary) के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा (procession) के दौरान पथराव किया गया जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव स्थिति बन गई है।;
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman birth anniversary) के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा (procession) के दौरान पथराव किया गया जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव स्थिति बन गई है। पुलिस ने हिंसा मामले में अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक ही समुदाय के हैं। इस समुदाय के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक (Special CP Deependra Pathak) ने कहा है कि शोभायात्रा के दौरान तलवार और बंदूक लहराते हुए कुछ फुटेज मिले हैं, जिस पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें इस संबंध में कुछ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मिले हैं। स्पेशल सीपी से जब सवाल किया गया कि इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है जो सिर्फ एक ही समुदाय के हैं तो ऐसा क्यों है?
इसके जवाब में दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यह बहुत शुरुआती चरण है और उसके बाद और कार्रवाई की जाएगी। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि अमन कमेटी से क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए बातचीत की जा रही है। हार हॉल में शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के कुछ सदस्यों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा आगे की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फूटेज, वीडियो हमें मिले है जिसकी जांच होनी हैं। आगे की स्थिति के लिए इलाके को विभिन्न सेक्टर डिविजन में बांटा गया है। हर गली और नुक्कड़ पर प्रशासन तैनात है। उधर, दिल्ली पुलिस का दावा है कि जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले के मुख्य साजिशकर्ता अंसार के खिलाफ पहले से ही मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक अंसार के खिलाफ मारपीट के दो और जुए के कई मामले दर्ज हैं। 35 वर्षीय अंसार जहांगीरपुरी (Jahangirpuri ) बी ब्लॉक का रहने वाला है। मारपीट के दो मामलों सहित अन्य धाराओं के तहत उन्हें बार-बार गिरफ्तार भी किया गया था। इसके साथ ही उसके खिलाफ जुआ और शस्त्र अधिनियम के तहत 5 बार मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।